पानी बचाओ
वरना इस के लिये तैयार हो जाओ
जब बैँक के आगे कुछ लोग
लोटे लिये खड़े होंगे
कुछ के हाथों में बाल्टी
और कुछ के हाथों में घड़े होंगे
ये सभी वंहा पर पानी जमा करायेंगे
क्योंकि
अगला विश्व युद्ध पानी के लिये होगा
ऐसे दिन भी आयेंगे
तब किसी को सम्मान देने के लिये
स्टेज पे बुलाया जायेगा
और उसे दो घूंट
पानी पिलाया जायेगा
शालिनी शर्मा
वरना इस के लिये तैयार हो जाओ
जब बैँक के आगे कुछ लोग
लोटे लिये खड़े होंगे
कुछ के हाथों में बाल्टी
और कुछ के हाथों में घड़े होंगे
ये सभी वंहा पर पानी जमा करायेंगे
क्योंकि
अगला विश्व युद्ध पानी के लिये होगा
ऐसे दिन भी आयेंगे
तब किसी को सम्मान देने के लिये
स्टेज पे बुलाया जायेगा
और उसे दो घूंट
पानी पिलाया जायेगा
शालिनी शर्मा
No comments:
Post a Comment