रक्त धमनिओ को अवसर दो
काम देश के आने का
लहू ना हो जाये पानी
नही समय ये व्यर्थ गंवाने का
सूरज ज्वालामुखी बनो
नही वक्त ये दिये जलाने का
रोम रोम में भर लो लावा
देश की लाज बचाने का
मीर जाफरो ,जयचंदो ,रोको
क्रम देश को खाने का
जनता की आहे ना देंगी
अवसर अब बच पाने का
शेर गर्जना करो साथियो
वक्त नहीं मिमयाने का
भूखा शेर प्रयास करे
हर सम्भव भूख मिटाने का
शालिनी शर्मा
काम देश के आने का
लहू ना हो जाये पानी
नही समय ये व्यर्थ गंवाने का
सूरज ज्वालामुखी बनो
नही वक्त ये दिये जलाने का
रोम रोम में भर लो लावा
देश की लाज बचाने का
मीर जाफरो ,जयचंदो ,रोको
क्रम देश को खाने का
जनता की आहे ना देंगी
अवसर अब बच पाने का
शेर गर्जना करो साथियो
वक्त नहीं मिमयाने का
भूखा शेर प्रयास करे
हर सम्भव भूख मिटाने का
शालिनी शर्मा
No comments:
Post a Comment