पैरोडी (सावन का महीना पवन करे शोर )
सिंह साहब की चुप्पी
बन गयी पार्टी की हार
जीजा जी का भी है
अब संकट में व्यापार
राहुल कहें ओ मम्मी
कैसे दिन आये
भाजपा ने सारे विरोधी
घर में बिठाये
अपने संग जनता का
अच्छा नही है व्यवहार
जीजा जी का -----------
कहते हैं सब अब
प्रियंका को लाओ
कांग्रेस की कमान
दीदी को थमाओ
दीदी का नही है
क्या अपना घरबार
जीजा जी का ----------
झाड़ू की देखी सबने
ऐसी सफाई
हर दिग्गज ने सीट
अपनी गंवाई
नयी पार्टी ने अदभुत
कर डाला चमत्कार
जीजा जी का ----------
शालिनी शर्मा
सिंह साहब की चुप्पी
बन गयी पार्टी की हार
जीजा जी का भी है
अब संकट में व्यापार
राहुल कहें ओ मम्मी
कैसे दिन आये
भाजपा ने सारे विरोधी
घर में बिठाये
अपने संग जनता का
अच्छा नही है व्यवहार
जीजा जी का -----------
कहते हैं सब अब
प्रियंका को लाओ
कांग्रेस की कमान
दीदी को थमाओ
दीदी का नही है
क्या अपना घरबार
जीजा जी का ----------
झाड़ू की देखी सबने
ऐसी सफाई
हर दिग्गज ने सीट
अपनी गंवाई
नयी पार्टी ने अदभुत
कर डाला चमत्कार
जीजा जी का ----------
शालिनी शर्मा
No comments:
Post a Comment